युवक को थूक करके चटवाया, दबंग ने चेहरे पर लात मारी, लाठी-डंडे से पीटा, जांच में जुटी पुलिस
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, आजमगढ़. आजमगढ़ में दबंगों ने युवक की जमकर लाठी-डंडों से पिटाई की। चेहरे पर लात मारी और फिर थूक करके चटवाया। बुधवार को थूक चटवाने का 15 सेकेंड वीडियो सामने आया है। मामले में पुलिस ने एक आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
वीडियो में दिख रहा है कि पीड़ित मन्नान के चेहरे पर मारपीट के बाद आंखें सूजी हुई हैं। वह जमीन पर बैठा है। इस दौरान दबंग जमीन पर थूकता और गाली-गलौज करते हुए चाटने के लिए कहता है। इसके बाद पीड़ित जमीन पर थूक को चाटता है और अपनी जीभ दिखाता है। साथ ही माफ करने के लिए हाथ जोड़कर छोड़ देने की गुहार लगाता है।
जीयनपुर कोतवाली के समुंदपुर गांव के रहने वाले पीड़ित अब्दुल मन्नान ने बताया-गांव के दबंग गोवर्धन यादव मेरे साथ मारपीट की और थूक चटवाया। इसके बाद उसने वीडियो वायरल कर दिया।
पीड़ित अब्दुल मन्नान ने बताया- मैं सैलून पर बैठा हुआ था। तभी आरोपी गोवर्धन पहुंचा और बोला- तुम्हारा बेटा पैसा लेकर गया है। इसके बाद आरोपी मुझे उठाकर ले गया एक ठेके के पास। वहां मेरे साथ जमकर मारपीट की। गाली-गलौज किया और थूक करके चटवाया।
बोला- अगर पैसे नहीं दोगे तो तुम्हे और तुम्हारे बेटे को मार देंगे। दबंग खुलेआम घूम रहे हैं। हालांकि पुलिस ने पीड़ित मन्नान की तहरीर पर आरोपी गोवर्धन पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। जीयनपुर कोतवाली के बेलसर निवासी विजय प्रताप ने भी जीयनपुर पुलिस को तहरीर देकर आरोपी गोवर्धन यादव पर FIR के लिए तहरीर दी है। तहरीर में उसने बताया कि सुखपुर मसोना में स्थित एक निजी विद्यालय का वाहन चलाता है।
मंगलवार को विद्यालय के बच्चों को छोड़कर वापस लौट रहा था। इस बीच सुखपुर मसोना निवासी गोवर्धन यादव मेरी गाड़ी को रोककर गाली देने लगा। जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए लाठी डंडे से मारने पीटने लगा।