गाजीपुर बिजली विभाग की मनमानी, खाली डिब्बों के रैक को देख घरेलू कनेक्शन को कमर्शियल विद्युत बना दिया
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के सैदपुर में विद्युत विभाग की मनमानी से एक गरीब परिवार परेशान है। विभाग ने घर में रखे पुराने खाली डिब्बों के रैक को देखकर घरेलू कनेक्शन को कमर्शियल में बदल दिया। वार्ड नंबर 10 के निवासी वीरेश बरनवाल की कहानी दर्दनाक है। उन्होंने 7 साल पहले कर्ज लेकर नई सड़क क्षेत्र में एक किराना दुकान खोली थी।
लेकिन छोटे बेटे की मौत और कोरोना काल में दुकान बंद हो गई। बड़ा बेटा अब एक दुकान पर मजदूरी करता है। बंद दुकान का सामान घर में रख दिया गया। विद्युत कर्मियों ने मीटर चेक के दौरान घर में रखे पुराने रैक और खाली डिब्बे देखे। इसी आधार पर उन्होंने घरेलू कनेक्शन को कॉमर्शियल में बदल दिया। परिवार पहले से आर्थिक तंगी से जूझ रहा है।
इकलौता कमाने वाला बेटा पिछले दो महीने से नौकरी छोड़कर बिजली विभाग के चक्कर काट रहा है। विद्युत वितरण खंड तृतीय के एसडीओ एके सिंह का कहना है कि मामला उनके संज्ञान में नहीं था। उन्होंने आश्वासन दिया है कि उपभोक्ता की शिकायत मिलने पर जांच कर आवश्यक मदद की जाएगी।