Today Breaking News

गाजीपुर में पशु क्रूरता अधिनियम के तहत युवक गिरफ्तार, 4 मवेशी को पुलिस ने छुड़ाया, पिकअप जब्त

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के कासिमाबाद कोतवाली क्षेत्र में पुलिस ने पशु तस्करी का एक मामला पकड़ा है। बहादुरगंज बस स्टैंड तिराहे से पुलिस ने एक पिकअप वाहन से चार भैंसों को बरामद किया है। आरोपी इन भैंसों को वध के लिए मऊ ले जा रहा था।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक महेंद्र सिंह के अनुसार, बहादुरगंज चौकी इंचार्ज मनोज सिंह को मुखबिर से सूचना मिली थी। मुखबिर ने बताया कि एक पिकअप में भैंसों को ठूंस कर वध के लिए मऊ ले जाया जा रहा है।

सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने बस स्टैंड तिराहे पर चेकिंग शुरू की। पुलिस को देखकर पिकअप चालक भागने लगा। पुलिस ने पीछा कर उसे पकड़ लिया। पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम सुनील राजभर बताया। वह मऊ जनपद के खालसा उत्तर टोला कुल्हड़ का रहने वाला है।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्रवाई की है। उसे जेल भेज दिया गया है। इस कार्रवाई में चौकी इंचार्ज मनोज कुमार सिंह, कांस्टेबल अभिनव, बलबीर और गोविंद गौंड की टीम शामिल थी।
 
 '