Today Breaking News

गाजीपुर में मां की डांट से नाराज बेटी ने रचा ड्रामा, गंगा में डूबने की अफवाह फैलाकर सहेली के घर पहुंची

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के गहमर कोतवाली क्षेत्र में एक बेटी ने अपने परिवार को चिंता में डाल दिया। पथरा गांव की युवती अपनी छोटी बहन के साथ गंगा नहाने गई थी। नहाते समय वह अचानक गायब हो गई। छोटी बहन ने उसके डूबने की आशंका जताते हुए परिजनों को सूचना दी।
परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से तलाश शुरू की। लेकिन रात को एक फोन ने सबको हैरान कर दिया। युवती ने खुद घर फोन करके बताया कि वह बक्सर में अपनी सहेली के घर है।

परिवार के लोग तुरंत बक्सर पहुंचे और उसे घर ले आए। युवती ने बताया कि दो दिन पहले मां की डांट से वह नाराज थी। इसी नाराजगी में उसने यह कदम उठाया। वह बहन के साथ गंगा घाट गई और नहाने के बहाने धीरे से किनारे से निकलकर बक्सर चली गई।

बक्सर में सहेली और उसके परिवार ने उसे काफी समझाया। इसके बाद उसने रात करीब एक बजे मां को फोन किया। गहमर कोतवाली प्रभारी अशेष नाथ सिंह ने पुष्टि की कि जिस लड़की के डूबने की सूचना थी, वह सकुशल मिल गई है।
 
 '