गाजीपुर में अराजकतत्वों ने अंबेडकर की प्रतिमा तोड़ी, पुस्तक, चेहरा और उंगली को पहुंचाया नुकसान
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के भुड़कुड़ा कोतवाली क्षेत्र के पदमपुर मैगर राय गांव में मंगलवार रात एक गंभीर घटना सामने आई। अज्ञात लोगों ने डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया। प्रतिमा की पुस्तक, चेहरा और उंगली को नुकसान पहुंचाया गया।
यह प्रतिमा डॉ. भीमराव अंबेडकर एवं रविदास स्मारक समिति द्वारा स्थापित की गई थी। घटना की जानकारी मिलते ही गांव में तनाव का माहौल बन गया। बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जमा हो गए।
पुलिस उपाधीक्षक सुधाकर पांडे और कोतवाल शैलेश मिश्रा ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया। समिति के अध्यक्ष पद को लेकर गांव में पहले से विवाद चल रहा था। दो पक्षों में इस मुद्दे पर तनाव बना हुआ था।
दोनों पक्षों ने उप जिलाधिकारी रवीश गुप्ता को आवेदन देकर ट्रस्ट के नाम पर मालिकाना हक जमाने का आरोप लगाया था। एसडीएम ने मामले की जांच के लिए रजिस्ट्रार को निर्देश दिए थे। एक पक्ष द्वारा सामूहिक रूप से अध्यक्ष की घोषणा करने से स्थिति और बिगड़ गई थी।
उप जिलाधिकारी के अनुसार, 7 अप्रैल को घटनास्थल का निरीक्षण के बाद मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए गए थे। लेकिन पुलिस की लापरवाही से यह कार्रवाई नहीं हुई। वर्तमान में पुलिस मौके पर तैनात है और जांच कर रही है। प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।