गाजीपुर में बुजुर्ग की हत्या, 3 लोगों ने लाठी-डंडों से किया हमला, इलाज के दौरान मौत; आरोपी नामजद
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के बहरियाबाद थाना क्षेत्र में एक बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। कंचनपुर गांव में शनिवार रात करीब 2 बजे यह घटना हुई। मृतक की पहचान 65 वर्षीय शंकर यादव के रूप में हुई है।
शंकर यादव रात में अपने खेत में गेहूं की कटाई कर रहे थे। इसी दौरान गांव के ही सनी यादव, सौरव यादव और सुनीता देवी से उनकी कहासुनी हो गई। आरोप है कि तीनों ने लाठी-डंडों से शंकर यादव पर हमला कर दिया।
घायल शंकर यादव को परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सैदपुर ले गए। वहां से डॉक्टरों ने उन्हें वाराणसी ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया। रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।
मृतक के पुत्र संजय यादव का आरोप है कि पुराने विवाद के चलते योजनाबद्ध तरीके से उनके पिता पर हमला किया गया। थाना प्रभारी तारावती यादव ने बताया कि तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
सैदपुर सीओ अनिल कुमार के अनुसार, मृतक मानसिक रूप से अस्वस्थ थे। विपक्षियों को गाली देने पर यह घटना हुई। गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस तैनात कर दी गई है। मामले की जांच जारी है।