गाजीपुर में नवविवाहिता की मौत के बाद पति समेत 4 पर FIR दर्ज, सभी आरोपी फरार
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के जमानियां कोतवाली क्षेत्र के कोटियां गांव में दहेज के लिए प्रताड़ित एक नवविवाहिता अंशू मौर्या 21 वर्ष की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के आठ दिनों बाद भाई पवन कुश्वाहा की तहरीर एवं उच्चाधिकारियों के निर्देश कोतवाली पुलिस ने पति सहित चार के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
![]() |
मृतका अंशू मौर्या की फाइल फोटो। |
मुकदमा दर्ज होते ही पुलिस छानबीन में जुट गई,वहीं आरोपित गिरफ्तारी के डर से भूमिगत हो गये, जिनकी तलाश में पुलिस टीमें लगी है,मगर उनका अभी तक कुछ पता नहीं चल सका है।
मालूम हो कि बीते 5 अप्रैल को कोतवाली क्षेत्र के कोटियां गांव में नवविवाहिता अंशू मौर्या उम्र करीब 21 वर्ष अपने ससुराल के एक कमरे में पंखे के सहारे फंदे पर लटकती मिली थी,जिसकी मौत हो चुकी थी,इस हादसे के बाद ससुराल सहित मायके वालों में कोहराम मच गया था।
उस दौरान सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज मामले की छानबीन में जुट गई थी।
मृतिका के भाई सुहवल थाना क्षेत्र के बडौरा निवासी पवन कुश्वाहा ने पुलिस को दिए तहरीर में बताया कि उनकी बहन की शादी 4 दिसंबर 2024 को कोटियां गांव के गौतम मौर्या से हुई थी। शादी के बाद से ही ससुराल वाले एक लाख रुपये नकद और बुलेट मोटरसाइकिल की मांग को लेकर उसकी बहन को आए दिन प्रताड़ित करते थे।
प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि मृतिका के भाई के तहरीर के आधार पर पति सहित चार के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर मामलें की छानबीन शुरु कर दी गई है,बताया जल्द ही आरोपी पुलिस के शिकंजे में होगें।