मुस्लिम लड़की से शादी, अब धर्म परिवर्तन का बीवी बना रही दबाव, बेटे का खतना करवाना चाहती है
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, बदायूं. उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। अभी आपने मुस्लिम लड़कों को हिंदू लड़कियों को फंसाकर धर्म परिवर्तन का मामला सुना होगा, लेकिन यहां उल्टा हुआ है। लड़की ने पहले हिंदू लड़के से शादी की और उससे एक बेटा हो गया। अब पत्नी धर्म परिवर्तन का दबाव बना रही है। यही नहीं बेटे का खतना करने को कह रही है।
वहीं, युवक ने एसएसपी को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है। बदायूं जिले के सिविल लाइन कोतवाली के मीरा सराय मोहल्ले के रहने वाले राजकुमार की शादी शेखूपुर की रहने वाली अफरोज से हुआ था। अगस्त 2023 में दोनों ने धूमधाम से शादी की, लेकिन यह शादी कुछ ही महीने चली और उसके बाद अक्टूबर में दोनों का तलाक हो गया। हस्तक्षेप के बाद जनवरी 2024 में दोनों में समझौता हो गया और फिर से दोनों साथ रहने लगे। दोनों से एक बेटे का जन्म हुआ।
युवक का आरोप है कि ससुरालवाले अब उस पर धर्म परिवर्तन का दबाव बना रहे हैं। युवक ने कहा कि ईद से पहले पत्नी मायके गई थी। साथ ही बेटे को भी ससुरालवाले जबरन साथ ले गए थे। युवक ने कहा कि वह भी ससुराल पहुंचा, जहां देखा कि बच्चों को हड्डी चूसने के लिए दी जा रही थी। उसने विरोध करते हुए बेटे को बहन के घर ले गया, लेकिन ससुरालवालों ने डायल-112 पर कॉल कर दिया और बच्चा वापस ले लिया।
वहीं, युवक की बहन ने भी जबरन धर्म परिवर्तन का आरोप लगाया है। बहन का कहना है कि भाई पर जबरन नमाज पढ़ने का दबाव डाला गया और बेटे को जबरन छीन लिया गया। युवक ने एसएसपी से कार्रवाई की गुहार लगाई है। वहीं, कोतवाली पुलिस का कहना है कि इस मामले में कोई शिकायती पत्र नहीं मिला है। साथ ही न ही किसी अधिकारी से शिकायत की गई है।