Today Breaking News

गाजीपुर के दिलदारनगर रेलवे स्टेशन पर 37 वाहनों का चालान, 18 हजार 5 सौ रुपए जुर्माना वसूला

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के दिलदारनगर रेलवे स्टेशन पर अवैध पार्किंग के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई। आरपीएफ के निरीक्षक प्रभारी महेंद्र प्रसाद दुबे के नेतृत्व में गुरुवार को विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया।
अभियान के दौरान नो पार्किंग क्षेत्र और प्लेटफॉर्म पर अनाधिकृत रूप से खड़ी की गई मोटरसाइकिलों की जांच की गई। कार्रवाई में कुल 37 वाहनों का चालान काटा गया। रेलवे अधिनियम की धारा 159 के तहत इन वाहन मालिकों से 18,500 रुपए का जुर्माना वसूला गया।

आरपीएफ प्रभारी महेंद्र प्रसाद दुबे ने चेतावनी दी है कि रेलवे परिसर में अवैध रूप से वाहन चलाने और पार्क करने वालों के खिलाफ यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने यात्रियों से अपील की है कि वे नियमों का पालन करें और निर्धारित स्थानों पर ही अपने वाहन पार्क करें।
 
 '