Today Breaking News

छात्रा से दुष्कर्म का आरोपी स्कूल वैन का ड्राइवर गिरफ्तार, पॉक्सो एक्ट में केस दर्ज

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, रायबरेली. रायबरेली के महाराजगंज थाना क्षेत्र में एक निजी स्कूल की वैन के ड्राइवर ने कक्षा तीन की छात्रा के साथ दुष्कर्म किया। पुलिस ने आरोपी ड्राइवर धीरेन्द्र यादव को गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपी ड्राइवर धीरेन्द्र यादव
स्कूल वैन ड्राइवर छात्रा को स्कूल से घर छोड़ने के दौरान जानबूझकर सबसे अंत में उतारता था। जब वैन में छात्रा अकेली रह जाती, तब वह उसके साथ गलत हरकतें करता था। यह सिलसिला पिछले तीन दिनों से चल रहा था।

पीड़िता ने तीन दिन बाद अपने परिजनों को इस घटना की जानकारी दी। परिजनों ने तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया।

पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जांच में पाया गया कि पीड़िता महाराजगंज थाना इलाके के एक निजी स्कूल में पढ़ती है और रोज उसी वैन से स्कूल आती-जाती थी।
 
 '