Today Breaking News

गाजीपुर में 24 साल की विवाहिता की संदिग्ध मौत, पति-सास-ससुर पर FIR दर्ज

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के सादात थाना क्षेत्र के गौरा गांव में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका की पहचान मनीषा राजभर (24) के रूप में हुई है। मायके पक्ष ने दहेज के लिए हत्या का आरोप लगाया है। वहीं ससुराल पक्ष का कहना है कि महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है।
मनीषा की शादी 9 दिसंबर 2022 को मुंबई में वेल्डिंग का काम करने वाले अजय राजभर से हुई थी। मनीषा दलीप राय पट्टी गांव निवासी स्वर्गीय सुरेश राजभर की बेटी थी।

मृतका की भाभी ममता राजभर ने बताया कि ससुराल वालों ने करंट लगने से मनीषा की हालत बिगड़ने की सूचना दी। जब वह सैदपुर सीएचसी पहुंची तो ससुराल वाले मनीषा के शव को गाड़ी में रखकर अस्पताल के बाहर मिले।
मृतका
थानाध्यक्ष बागेश विक्रम सिंह के अनुसार, मृतका की भाभी की शिकायत पर पति अजय, सास और ससुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है।
 
 '