Today Breaking News

मोबाइल छिनैती का आरोपी गिरफ्तार, तमंचा और चोरी के 4 मोबाइल बरामद

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, भदोही. भदोही पुलिस ने मोबाइल छिनैती के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गोपीगंज थाना पुलिस ने गुलौरी मोड़ के पास से वाराणसी के मड़ुवाडीह थाना क्षेत्र के भुल्लनपुर निवासी अविनाश कुमार को पकड़ा है। आरोपी के पास से एक देशी तमंचा 315 बोर, एक जिंदा कारतूस और चोरी के 4 एंड्रॉयड मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। पुलिस ने छिनैती में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल भी जब्त की है।
मामला तब सामने आया जब शिवप्रसाद शुक्ला ने गोपीगंज थाने में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि झिरिया पुल के पास दो बाइक सवारों ने उनसे मोबाइल छीन लिया। पुलिस ने मामले में धारा 304 बी.एन.एस. के तहत केस दर्ज किया।

पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक के निर्देश पर चल रहे अभियान में यह कार्रवाई की गई। अपर पुलिस अधीक्षक शुभम अग्रवाल और क्षेत्राधिकारी ज्ञानपुर चमन सिंह चावड़ा के नेतृत्व में टीम ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी को पकड़ा। पुलिस ने मामले में धारा 317(4) बीएनएस और 3/25 आयुध अधिनियम की बढ़ोत्तरी की है। आरोपी का एक साथी मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है। पुलिस आरोपी के आपराधिक इतिहास की भी जांच कर रही है।
 
 '