Today Breaking News

फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनाने वाला आरोपी गिरफ्तार, जेल रवाना

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, आजमगढ़. आजमगढ़ जिले की कोतवाली पुलिस ने फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनाने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। इस मामले में यूपी एटीएस के आजमगढ़ प्रभारी भारत भूषण तिवारी ने कोतवाली में शिकायत दर्जकराई थी। पुलिस को दिए शिकायती पत्र में आरोप लगाया गया था कि सरकारी सिस्टम में सेंधमारी करके ग्राम पंचायत सचिव नगर पंचायत और स्वास्थ्य विभाग के स्वास्थ्य केंद्रों के भारत सरकार द्वारा निर्मित नागरिक पंजीकरण प्रणाली पोर्टल का अनादिकृत रूप से प्रयोग करके फर्जी तरीके से सरकारी कर्मचारियों के डिजिटल हस्ताक्षर और सरकारी कार्य के लिए आवंटित उनकी आईडी का प्रयोग करके बड़े पैमाने पर फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनाया जा रहा था।
इस मामले में शिवानंद यादव आनंद यादव अनीता यादव पंकज यादव सत्यम जावेद और आकाश के विरुद्ध 30 अगस्त 2024 को मुकदमा दर्ज किया गया था। इनमें अनीता यादव जो कि स्वास्थ्य कर्मचारी थी के कहने पर अभियुक्त द्वारा आईडी का कलेक्शन अप्रूवल कर दिया जाता था। इस मामले में अनीता यादव के साथ शिवानंद और आनंद यादव को अगस्त महीने में ही गिरफ्तार का जेल भेजा जा चुका है।

मामले की विवेचना के दौरान अभियुक्त नीरज कुमार का नाम सामने है जिसके बाद पुलिस और एटीएस की टीम लगातार दबिश दे रही थी। इसके साथ ही इस मामले में फरार चल रहे एक और आरोपी नीरज कुमार को लखनऊ के गुडंबा से गिरफ्तार किया गया था।

डाकघर से हुई विपुल सिंह की गिरफ्तारी
इस मामले की विवेचना कर रहे कोतवाली के प्रभारी अपराध रफी आलम को सूचना मिलेगी घटना में शामिल विपुल सिंह पुत्र कैलाश सिंह बड़ा गांव वाराणसी का रहने वाला है और आजमगढ़ के डाकघर में आया हुआ है। इस सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया। आरोपी को न्यायालय भेजा जा रहा है। जहां से जेल रवाना किया।
 
 '