गाजीपुर में NH-31 पर 8 घंटे का भीषण जाम, 10KM लंबी वाहनों की लगी कतार
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर से मुहम्मदाबाद होकर बक्सर और मांझीघाट जाने वाले नेशनल हाईवे-31 पर बीती रात भारी जाम की स्थिति बनी। सलारपुर के पास दो ट्रेलरों की टक्कर के बाद यह स्थिति उत्पन्न हुई।
जाम की शुरुआत शाम 6 बजे हुई। लगन के मौसम में शादी-विवाह के कार्यक्रमों के चलते सड़क पर वाहनों की आवाजाही अधिक थी। दो लेन की सड़क पर वाहन तीन-चार लाइनों में खड़े हो गए। करीब 10 किलोमीटर तक वाहनों की कतार लग गई।
जाम में कई बारातियों के वाहन फंस गए। इससे लोग समय पर विवाह समारोह में नहीं पहुंच सके। बक्सर जाने वाले कई यात्रियों की ट्रेन भी छूट गई। पुलिस रात में मौके पर पहुंची, लेकिन स्थिति को नियंत्रित करने में कठिनाई का सामना करना पड़ा।
स्थानीय लोगों के अनुसार, बढ़नपुरा पुलिया के पास सड़क संकरी होने और पटरी न होने के कारण यहां अक्सर जाम की स्थिति बनती है। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से आने-जाने वाले वाहनों की बढ़ती संख्या ने भी समस्या को गंभीर बना दिया है।
पुलिसकर्मियों की कड़ी मेहनत के बाद रात करीब एक बजे वाहनों की आवाजाही धीरे-धीरे शुरू हो सकी। जाम में फंसे वाहन आठ घंटे से अधिक समय तक परेशानी झेलते रहे।