Ghazipur News: मोटर बाइक से गिरा 6 साल का बच्चा, पीछे से आए ट्रैक्टर ने कुचला, मौके पर दर्दनाक मौत
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. Ghazipur News: गाजीपुर के मुहम्मदाबाद में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 6 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। मृतक की पहचान बलिया जिले के रसड़ा निवासी सुकेश वर्मा के पुत्र हर्ष वर्मा के रूप में हुई है।
घटना करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के पातेपुर गांव के पास की है। सुकेश वर्मा अपनी पत्नी और बच्चों के साथ ससुराल उतरांव गांव से रसड़ा लौट रहे थे। हर्ष बाइक पर आगे बैठा हुआ था। पातेपुर गांव के पास सामने से आ रहे ट्रैक्टर से बचने के प्रयास में हर्ष असंतुलित होकर सड़क पर गिर गया। इसी दौरान पास से गुजर रहे एक अन्य ट्रैक्टर ने उसे कुचल दिया।
घायल बच्चे को तुरंत एम्बुलेंस से मुहम्मदाबाद स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। थानाध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार बरवार के अनुसार, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और मामले की जांच की जा रही है।