गाजीपुर में 3 बालक और 3 बालिकाएं खेलते समय गायब, 5 दिन बाद भी कोई सुराग नही
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के जमानिया कोतवाली क्षेत्र में एक ईट भट्टे से 6 बच्चों के गायब होने का मामला सुर्खियों में है। घटना 22 अप्रैल की है। मन्नू राय के ईट भट्टे पर काम करने वाले मजदूर परिवारों के ये बच्चे शाम के समय खेलते हुए अचानक लापता हो गए।
लापता बच्चों में ओमप्रकाश के तीन बेटे - 12 वर्षीय अतवारी, 10 वर्षीय अर्जुन और 11 वर्षीय रोशन शामिल हैं। इसके अलावा 5 वर्षीय लक्ष्मीना, 5 वर्षीय फेयफी और 10 वर्षीय अमित भी गायब हैं। ये तीनों बच्चे रेवतीपुर के डेढ़गावा और मैनपुर करंडा के रहने वाले हैं।
पीड़ित परिवार पिछले 15 वर्षों से इसी भट्टे पर काम कर रहा है। वे यहीं झोपड़ी बनाकर रहते हैं। बनवासी समाज से आने वाले इन परिवारों की आर्थिक स्थिति इतनी कमजोर है कि उनके पास छह में से केवल तीन बच्चों की तस्वीरें ही हैं।
पुलिस ने बीएनएस की धारा 137(2) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। एसपी डॉ. ईरज राजा के अनुसार बच्चों की तलाश के लिए टीम लगाई गई है। पुलिस ने लापता बच्चों के पोस्टर भी सर्कुलेट किए हैं।