गाजीपुर में 12 साल से फरार था 50 हजार का इनामी, महाराष्ट्र से पकड़ा गया, गैंगस्टर एक्ट में भी था वांछित
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. वाराणसी STF और ग़ाज़ीपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। टीम ने 12 साल से फरार चल रहे 50 हजार रुपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। आरोपी प्रहलाद गौड़ को महाराष्ट्र के थाणे से पकड़ा गया है।
प्रहलाद गौड़ पर हत्या समेत कई संगीन मामले दर्ज हैं। वह ग़ाज़ीपुर के थाना सैदपुर से धारा 302 के तहत वांछित था। इसके अलावा उस पर हत्या, आर्म्स एक्ट और गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमे दर्ज हैं।
36 वर्षीय प्रहलाद को 21 अप्रैल को थाणे के कालेपडल थाना क्षेत्र में एकनाथपुरम बिल्डिंग पावर हाउस फुरसुंगी के पास से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आरोपी को ट्रांजिट रिमांड पर गाजीपुर लाकर 24 अप्रैल को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया। अदालत के आदेश पर उसे जिला कारागार भेज दिया गया है।
गौरतलब है कि गाजीपुर पुलिस ने हाल ही में 29 फरार इनामिया बदमाशों की सूची जारी की थी। इन अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। प्रत्येक फरार अपराधी के लिए अलग टीम बनाई गई है। इस अभियान के तहत अब तक कई इनामी बदमाश गिरफ्तार किए जा चुके हैं।