Today Breaking News

गाजीपुर में 5 झोपड़ियों में लगी आग, लाखों का हुआ नुकसान

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के जमानियां क्षेत्र के सुहवल गांव में बुधवार को एक बड़ी अग्निकांड की घटना सामने आई। मुराली सिंह यादव की पांच झोपड़ियों में अचानक आग लग गई। आग में घर का सारा सामान जल गया। इसमें कई कुंतल खाद्यान्न, पशुओं का चारा, बर्तन और कपड़े शामिल हैं।
पीड़ित परिवार और ग्रामीणों ने राजस्व विभाग को सूचना दी। मौके पर पहुंचे लेखपाल ने नुकसान का आकलन कर उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट भेज दी। आग की वजह से पूरा परिवार अब खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर है।

मुराली सिंह के अनुसार, वह परिवार के साथ भोजन करने के बाद सो रहा था। अचानक झोपड़ी से धुआं निकलता दिखा और देखते ही देखते आग की लपटें 20 फीट तक पहुंच गईं। उन्होंने तुरंत परिवार के सदस्यों और पशुओं को बाहर निकाला।

ग्रामीणों ने निजी संसाधनों से आग बुझाने का प्रयास किया। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। दमकल की गाड़ी आग बुझने के एक घंटे बाद मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों के अनुसार, पछुआ हवा की गति कम होने से बड़ी दुर्घटना टल गई।

तहसीलदार रामनारायण वर्मा ने बताया कि लेखपाल को नुकसान के सर्वे का निर्देश दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद पीड़ित परिवार को सरकारी सहायता दी जाएगी। प्रारंभिक आकलन में करीब दो लाख रुपये से अधिक के नुकसान का अनुमान है।
 
 '