Today Breaking News

गाजीपुर में मारपीट और धमकी के मामले में 5 गिरफ्तार, घर में तोड़फोड़ की थी

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के दिलदारनगर में पुरानी रंजिश को लेकर हुई मारपीट और जान से मारने की धमकी के मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों को उनके गांव केशरूवा से पकड़ा गया।
थाना निरीक्षक अशोक मिश्रा ने बताया कि पीड़ित रामराज चौधरी ने 16 मार्च को शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में बताया गया कि विपक्षी लोगों ने पुरानी रंजिश के चलते गाली-गलौज की और मारपीट की। जब पीड़ित ने मोबाइल में रिकॉर्डिंग करनी चाही तो आरोपियों ने मोबाइल छीनकर तोड़ दिया।

पीड़ित के भाई अजय कुमार जब जान बचाकर घर भागे तो आरोपियों ने उनका पीछा किया। उन्होंने अजय की भी पिटाई की और घर का सामान तोड़-फोड़ दिया। इस मामले में मुकदमा दर्ज किया गया था।

उप निरीक्षक अरविंद कुमार ने राधेश्याम बिंद, विकास बिंद, रतन उर्फ राकेश कुमार, उपेंद्र कुमार और अवधेश कुमार को गिरफ्तार किया। सभी आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
 
 '