Today Breaking News

मौसम खराब होने से 3 फ्लाइट डायवर्ट, पटना की जगह बनारस में हुई लैंडिंग, यात्रियों को हुई परेशानी

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. देश के विभिन्न राज्यों में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने का असर विमान पर भी देखने को मिला। रविवार को पटना में मौसम ख़राब होने के कारण 3 फ्लाइट को वाराणसी डायवर्ट किया गया। बाद में मौसम सामान्य होने पर विमान पटना के लिए रवाना हुए।
जानकारी के अनुसार दिल्ली से पटना जा रहा एयर इंडिया का विमान एआई 407 को वाराणसी एयरपोर्ट के लिए डायवर्ट किया गया। इसी प्रकार कोलकाता से पटना जा रहे इंडिगो के विमान 6 ई 6917 को भी वाराणसी डायवर्ट किया गया।

दिल्ली से पटना जा रहा विमान पहुंचा वाराणसी
इंडिगो का ही दिल्ली से पटना जा रहे विमान 6 ई 802 को भी वाराणसी डायवर्ट किया गया। सभी विमान मौसम सामान्य होने पर पटना के लिए रवाना हुए। इस दौरान यात्री विमान में ही बैठे रहे। दिल्ली से पटना जाने वाली इंडिगो फ्लाइट दोपहर बाद तय समय से एक घंटे देरी से उड़ी।

यात्रियों को हुई परेशानी
फ्लाइट को 14:15 बजे उड़ान भरनी थी, लेकिन यह 15:15 बजे के आसपास उड़ान भरी। हालांकि मौसम की खराबी के कारण, विमान पटना के बजाय वाराणसी एयरपोर्ट पर 17:32 बजे ईंधन भरने के लिए उतरा। इस बदलाव से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
 
 '