Today Breaking News

पुलिस कमिश्नर की चेकिंग में गायब मिले 16 पुलिसकर्मी निलंबित, 11 दरोगा और 5 सिपाहियों की जांच शुरू

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. वाराणसी में पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने चेकिंग में गायब मिले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की है। सीपी ने सभी पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। जांच में इनकी मौजूदगी निर्धारित चौकी-चौराहों प्वाइंट पर थी लेकिन जांच के दौरान नहीं मिले। निलंबित होने वालों में 11 दरोगा, 3 दीवान और 2 सिपाहियों को निलंबित कर दिया।
पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल।
निलंबित कर्मचारियों में शामिल दरोगा के साथ सिपाही भी अपने प्वाइंट पर नहीं मिले। इसमें शिवपुर के दरोगा प्रवीण सचान, कैंट थाने का दरोगा आलोक कुमार, उप निरीक्षक अजय त्यागी, विश्वास चौहान, योगेन्द्र नाथ मिश्रा , आकाश सिंह चन्द्रेश प्रसाद अमृत राज, किशन सोनी, सैंकी प्रसाद मनीष कुमार चौधरी को तत्काल प्रभाव से जिम्मेदारी छोड़ने की बात कही।

वही इसमें शामिल सिपाहियों ने अपने घर तक नहीं बताया। सिपाहियों में शामिल कैंट थाने पर तैनात अखिलेश यादव, राम कुमार सिंह, मनीष श्रीवास्तव, रामचन्द्र, मनीष कुमार तिवारी को निलंबित कर दिया है। सीपी के आदेश पर इन सभी 16 कर्मचारियों के खिलाफ जांच भी शुरू कर दी गई है।
 
 '