Today Breaking News

गाजीपुर पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा ने 13 थानाध्यक्षों को किया इधर से उधर, देखें लिस्ट

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में कानून व्यवस्था को और अधिक मजबूत बनाने के लिए पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा ने बड़ा प्रशासनिक फैसला लिया है। जिले के 13 थानों में थानाध्यक्षों और प्रभारी निरीक्षकों के तबादले किए गए हैं। यह फेरबदल जिले की पुलिसिंग को और अधिक चुस्त-दुरुस्त करने की दिशा में अहम माना जा रहा है।
इन अफसरों को मिली नई जिम्मेदारियां
शैलेंद्र प्रताप सिंह को जंगीपुर से खानपुर थाने की कमान सौंपी गई है।
विवेक कुमार तिवारी, जो अब तक भांवरकोल में तैनात थे, उन्हें जंगीपुर का नया थानाध्यक्ष बनाया गया है।
SP के पीआरओ संतोष कुमार राय को भांवरकोल का नया थानाध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
रामपुर माझा और नगसर हाल्ट में अदला-बदली

अभिराज सरोज को रामपुर माझा से नगसर हाल्ट भेजा गया है।
वहीं बिन्द कुमार को नगसर हाल्ट से रामपुर माझा का प्रभार सौंपा गया है।
महिला अधिकारी तारावती यादव को मिली नई जिम्मेदारी

तारावती यादव, जो अब तक बहरियाबाद में तैनात थीं, उन्हें मरदह थाना का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है।
दिनेश चंद्र पटेल को करंडा से बहरियाबाद,
महेंद्र सिंह को कासिमाबाद से करंडा,
और शैलेंद्र कुमार पांडेय को रेवतीपुर से कासिमाबाद भेजा गया है।
चौकियों और प्रकोष्ठों में भी फेरबदल

रमेश कुमार, जो अब तक कामाख्या चौकी पर थे, अब रेवतीपुर थाने की कमान संभालेंगे।
वागीश विक्रम सिंह को सादात थाने का नया थानाध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
विजय प्रताप सिंह को मरदह से हटाकर प्रॉपर्टी सीजर प्रकोष्ठ का प्रभारी बनाया गया है।
कौशलेंद्र प्रताप सिंह, जो अब तक सीजर प्रकोष्ठ में थे, अब पुलिस अधीक्षक के नए पीआरओ होंगे।

प्रशासनिक कसावट के साथ अपराध पर शिकंजा कसने की तैयारी
एसपी डॉ. ईरज राजा के इस कदम को पुलिस महकमे में नई ऊर्जा के संचार और जिले में अपराध नियंत्रण की दिशा में अहम माना जा रहा है। इन तबादलों के जरिए थानों में नेतृत्व परिवर्तन कर प्रभावी पुलिसिंग की उम्मीद की जा रही है।
 
 '