गाजीपुर में पिकअप से 11 जिंदा और 1 मृत बछड़ा बरामद:, चालक फरार
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के थाना करण्डा पुलिस ने गोवंश तस्करी के एक मामले का पर्दाफाश किया है। चौकी प्रभारी खिजिरपुर, उप-निरीक्षक बृजेश्वर यादव और उनकी टीम ने गश्त के दौरान एक बड़ी कार्रवाई की।
मुखबिर की सूचना पर चाड़ीपुर तिराहे के पास एक बोलेरो मैक्स पिकअप को रोका गया। पुलिस को देखते ही चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने पीछा किया, लेकिन वह पकड़ में नहीं आया।
वाहन की जांच में 11 जिंदा और 1 मृत बछड़े बरामद हुए। सभी पशुओं को क्रूरतापूर्वक वध के लिए ले जाया जा रहा था। जिंदा बचाए गए बछड़ों को गो आश्रय स्थल भेजा गया। मृत बछड़े को विधिवत दफनाया गया।
पुलिस ने वाहन स्वामी पीर मुहम्मद (निवासी सहेड़ी, थाना नन्दगंज) के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। फरार चालक की तलाश जारी है। गोवध निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है