Today Breaking News

फर्जी आय प्रमाणपत्र बनाने के मामले में 10 लेखपाल निलंबित, गाजीपुर डीएम ने लिया एक्शन

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की नियुक्ति में बड़ा घोटाला सामने आया है। जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने फर्जी आय प्रमाण पत्र बनाने के मामले में बुधवार को कड़ी कार्रवाई की।
गाजीपुर जिले में 290 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया चल रही थी। इनमें से 286 पदों पर नियुक्तियां की गईं। तीन ग्राम पंचायतों में नियुक्ति के लिए निर्धारित ग्राम पंचायत से आवेदन नहीं मिलने के कारण वहां भर्ती नहीं हो सकी।

जांच में पता चला कि कई फर्जी आय प्रमाण पत्र बनाए गए। इस मामले में जिलाधिकारी ने अबतक सदर, जमानिया और सैदपुर तहसील से एक-एक लेखपाल को जबकि कासिमाबाद से तीन और जखनिया से चार लेखपालों को निलंबित किया गया।

फर्जी तरीके से बेटी की नियुक्ति कराने के आरोप में सीडीओ के स्टेनो का भी तबादला कर दिया गया है। चयन प्रक्रिया में धांधली के आरोपों की जांच जारी है।
 
 '