गाजीपुर में फोरलेन पर ट्रक ने खड़ी दूसरी ट्रक में मारी टक्कर, चालक की मौत दूसरा डाइवर गंभीर
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के मरदह थाना क्षेत्र के हैदरगंज चट्टी पर वाराणसी-गोरखपुर फोरलेन पर बड़ा हादसा हुआ। गिट्टी से लदी एक ट्रक ने सड़क किनारे खड़ी दूसरी ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि खड़ी ट्रक पलट गई।
हादसे में ट्रक चालक सब्बल भारती (45) की मौके पर ही मौत हो गई। वह मिर्जापुर जिले के अदलहाट थाना क्षेत्र के जफराबाद गांव का रहने वाला था। 108 एम्बुलेंस से उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मरदह लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
टक्कर मारने वाली ट्रक का चालक सुजीत चंदौली जिले के चकिया थाना क्षेत्र के ईनोती का रहने वाला है। वह क्षतिग्रस्त केबिन में फंस गया था। पुलिस ने जेसीबी की मदद से घंटों की मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाला। गंभीर हालत में उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
मरदह थानाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह ने बताया कि मृतक चालक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि परिजनों को फोन से सूचना दे दी गई है। परिवार की तहरीर के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।