गाजीपुर में पुलिस से मारपीट और जानलेवा हमले का आरोपी गिरफ्तार
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने 25 हजार रुपये के इनामी अपराधी लखेन्द्र उर्फ लखिन्दर को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पिछले चार साल से फरार चल रहा था।
जमानियां थाना पुलिस की टीम ने 19 अप्रैल को यह कार्रवाई की। उप निरीक्षक अरुण पांडेय के नेतृत्व में टीम ने आरोपी को गिरफ्तार किया। लखेन्द्र भैदपुर पांडेयमोड का रहने वाला है। 35 वर्षीय आरोपी के खिलाफ पुलिस के साथ मारपीट, जानलेवा हमले समेत कई गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं।
आरोपी पर विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज है। इसके अलावा 7CL एक्ट और धारा 174ए के तहत भी मुकदमा दर्ज है। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया है। गाजीपुर पुलिस ने कुछ दिन पहले जनपद के 29 फरार अपराधियों की सूची जारी की थी। इन सभी पर इनाम घोषित किया गया है।
पुलिस ने इन अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए 15 दिन का विशेष अभियान शुरू किया है। हर अपराधी के लिए अलग-अलग टीम लगाई गई है। सर्विलांस और स्वाट टीम भी इस अभियान में मदद कर रही है।