Today Breaking News

शराब पिलाने का दबाव बनाने पर युवक को पीटा, दो आरोपी हिरासत में

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, महराजगंज. महराजगंज में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। बैकुंठपुर निवासी आकाश को कुछ लोगों ने रोककर शराब पीने का दबाव बनाया। विरोध करने पर उसे एक कमरे में बंद कर पीटा और धारदार हथियार से हमला कर दिया।
आकाश आरो प्लांट में वाहन चलाता है। कुछ महीने पहले उसका पैर टूट गया था। इलाज के लिए उसने अपना खेत बंधक रख दिया था। शुक्रवार को वह समूह से निकाले 20 हजार रुपये लेकर मां को देने जा रहा था।

बैकुंठपुर के पास कुछ लोगों ने उसे रोक लिया। शराब पीने का दबाव बनाने लगे। विरोध करने पर उसे एक कमरे में बंद कर मारपीट की। फिर धारदार हथियार से हमला कर दिया। लोगों की भीड़ जुटी तो आरोपी धमकी देकर भाग निकले।

सदर पुलिस चौकी प्रभारी विजय द्विवेदी ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। घायल आकाश का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। दो आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनी हुई है।
 
 '