Today Breaking News

गाजीपुर में युवक पर जानलेवा हमला,10 लोगों ने लाठी-डंडे से पीटा

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के परसपुर बाजार में जिम विवाद को लेकर एक युवक पर जानलेवा हमला किया गया। शमशेर की दुकान के पास आकाश कुमार नाम के युवक पर करीब 10 लोगों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही परिजन घायल आकाश को भुडकुड़ा कोतवाली ले गए। कोतवाल शैलेश कुमार ने तुरंत कार्रवाई करते हुए घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। हालत गंभीर होने पर उसे सदर अस्पताल रेफर किया गया।

जांच में सामने आया कि दोपहिया वाहनों पर सवार होकर आए हमलावरों ने जाति-सूचक शब्दों का प्रयोग किया। उन्होंने आकाश से 'मुर्गा' बनने की मांग की। जब आकाश ने इसका विरोध किया तो उस पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इस हमले में आकाश के सिर समेत कई जगह गंभीर चोटें आईं।

पीड़ित की मां मंजू देवी और पत्नी रजीत राम की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पांच नामजद और चार अज्ञात लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया गया है। कोतवाल के अनुसार, यह विवाद जिम में एक्सरसाइज को लेकर हुई असहमति से शुरू हुआ। पुलिस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।
 
 '