Today Breaking News

गाजीपुर के दिलदारनगर रेलवे स्टेशन पर युवक ट्रेन के आगे कूदा; पिता ने कपड़ों से की शिनाख्त

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के दिलदारनगर रेलवे स्टेशन पर एक दुखद घटना सामने आई है। बक्सर के नई बाजार निवासी फिरोज सिद्दकी ने मंगलवार शाम को रन थ्रू ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दे दी।
घटना स्टेशन के पैनल रूम के पास हुई। मृतक की पहचान बुधवार को हुई, जब जीआरपी द्वारा दी गई सूचना पर उसके पिता शमीम सिद्दकी मौके पर पहुंचे। उन्होंने कपड़ों से अपने पुत्र की पहचान की।

फिरोज मंगलवार को घर से जरूरी काम का कहकर दिलदारनगर गया था। पिता ने बताया कि उन्हें नहीं पता कि उनके बेटे ने यह कदम क्यों उठाया। जीआरपी प्रभारी मुन्ना लाल के अनुसार, युवक के पैंट में मिले मोबाइल से परिजनों को सूचना दी गई थी। पुलिस मामले में आवश्यक कार्रवाई कर रही है।
 
 '