युवक ने साइबर ठग को ही ठगा, अब रुपए के लिए गिड़गिड़ा रहा; बोला- तुमने गला काट दिया
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, कानपुर. कानपुर के एक युवक ने साइबर ठग को ही ठग लिया। ठग ने युवक को अधिकारी बनकर फोन करके धमकाया। कहा- तुम्हारे अश्लील वीडियो मेरे पास हैं। उसने मॉर्फ फोटो-वीडियो भेजे और कहा- तुम्हारे खिलाफ FIR दर्ज हो गई है। इससे निकलना हो तो पैसे ट्रांसफर कर दो।
![]() |
साइबर ठग से बात करते हुए भूपेन्द्र सिंह ने दोस्त से अपना वीडियो बनवाया |
युवक ने ठग को झांसे में लिया और फिर उससे ही 10 हजार रुपए वसूल लिए। इसके बाद साइबर ठग गिड़गिड़ाने लगा। कहा- तुमने मेरा ही गला काट दिया। मैंने तुम्हें बहुत बड़ी रकम दी है। तुम्हारी वजह से मैं पत्नी से नजर नहीं मिला पा रहा हूं। तुम समझ नहीं रहे हो, हमारा अधिकारी मुझे हड़काता है।
भूपेंद्र सिंह बर्रा के रहने वाले हैं। उन्होंने ग्रेजुएशन तक की पढ़ाई की है और प्राइवेट जॉब करते हैं। उन्होंने बताया- 6 मार्च को मेरे पास कॉल आई। कॉलर ने खुद को सीबीआई अफसर बताया। कहा- तुम अश्लील वीडियो देखते हो।
फिर उसने मेरे 32 मॉर्फ वीडियो वीडियो और 48 मॉर्फ फोटो वॉट्सऐप पर भेजे। लड़की ने FIR दर्ज कराई है। सीबीआई और पुलिस तुम्हारे घर पहुंच रही है। लेकिन मैंने उसकी हरकतों को भांप चुका था। फिर मैंने उसे ही फंसाने का प्लान बयाना।
मैंने उससे कहा- अंकल प्लीज मम्मी को न बताइएगा। नहीं तो बहुत समस्या हो जाएगी। हालांकि, मेरी मम्मी का निधन हो चुका है। ठग ने मुझसे कहा- अब तो FIR दर्ज हो चुकी है। केस को खत्म करने में 16 हजार रुपए का खर्च आएगा। फिर मैंने उससे कहा कि मैं पैसे का इंतजाम करके बताता हूं।
7 मार्च को उनकी एनिवर्सरी थी। उस दिन फिर से ठग का फोन आया। उसने फिर से पैसे मांगे। फिर मैंने कहानी बनानी शुरू कर दी। उससे कहा कि कुछ दिन पहले मैंने घर से एक सोने की चेन चुराई थी। जो उसने अपने दोस्त के सुनार पिता को दी थी। चेन चालिस हजार में बिक जाएगी। मैं वो रुपए आपको दे दूंगा।
8 मार्च को मैंने साइबर ठग को बताया कि सुनार मुझे चेन नहीं दे रहा। चेन के बदले में पहले तीन हजार रुपए मांग रहा। मैं एक छात्र हूं, मेरे पास इतने पैसे नहीं हैं। मेरी मदद करिए। मुझे तीन हजार रुपए दे दीजिए। चेन बेच ने के बाद जो पैसा आएगा, मैं आपको दे दूंगा। इस पर ठग ने मुझे तीन हजार रुपए भेज दिए। फिर मैंने 500 रुपए और मंगवाए। इस दौरान मैंने उसे चेन की एक फोटो भेजी।
9 मार्च को साइबर ठग का फिर फोन आया, तो मैंने उसे दूसरी कहानी बताई। मैंने जिस सुनार के यहां चेन बेचने गया था, उसने चेन रख ली है। कह रहा है कि तुम नाबालिग हो। अपने मम्मी पापा को लेकर आओ।इसके बाद चेन के रुपए दे देगा। आप मेरे पिता बनकर सुनार से बात कर लीजिए। मैंने उससे अपने एक दोस्त से बात कराई। दोस्त के कहने पर ठग ने 4480 रुपए और ट्रांसफर कर दिए।
10 मार्च को साइबर ठग का फोन आया तो मैंने चेन पर गोल्ड लोन लेने की कहानी रची। मैंने गोल्ड लोन वाली कंपनी में गया। वहां पर अपने दोस्त से ठग की बात कराई। इस पर दोस्त ने ठग ने उसे बताया कि वो चेन रखकर 1.10 लाख रुपए का लोन दिलवा देगा।
प्रोसेसिंग फीस तीन हजार रुपए लगेगी। इस पर ठग ने मुझे 3 हजार रुपए और ट्रांसफर कर दिए। मैं इस तरह से उससे 10 हजार रुपए ले चुका हूं। साइबर ठग ने बातचीत के दौरान बताया कि सचेंडी क्षेत्र का रहने वाला है।
![]() |
यह वो पत्र है जो साइबर ठग ने भूपेन्द्र के मोबाइल पर भेजा |
भूपेंद्र और साइबर ठग का 7.27 मिनट का ऑडियो भी सामने आया है। चलिए हूबहू पढ़ते हैं...
ठग- हैलो
भूपेंद्र -हैलो
ठग- बेटा तुम फोन नहीं उठा रहे।
भूपेंद्र- सर, हम इसलिए फोन नहीं उठा रहे थे कि आप डांटेंगे। पैसे की व्यवस्था नहीं हो पाई है।
ठग- हमें भी डांट मिल रही है। मेरी नौकरी चली जाएगी। बेवकूफ समझ रहे हो।
भूपेंद्र - नहीं सर, मैं आपको बेवकूफ नहीं समझ रहा हूं।
ठग- हम आपको बेटा कह रहे, आप मेरे सिर पर चढ़ रहे हो।
भूपेंद्र- नहीं सर, हम पैसे की ही व्यवस्था में लगे हैं।
ठग- किसी से उधार ले लो भाई। हम तुम्हारे चक्कर में हम फंस गए हैं।
भूपेंद्र- हम इतना परेशान सर कभी नहीं हुए। जितना अब हो रहे हैं।
ठग- तुम्हारे दोस्त के पास भी बैलेंस नहीं है क्या?
भूपेंद्र- नहीं सर, उसके पास बैलेंस नहीं है। होता तो हमें दे देता।
ठग- फर्जी की बात न करो।
भूपेंद्र- सर, व्यवस्था नहीं हो पा रही है।
ठग- तुमने 3 हजार रुपए मांगे, मैंने दे दिया। दोबारा मांगा, तब भी भेज दिया। मेरे दिमाग में बेवकूफ लिखा था।
भूपेंद्र- आपने मेरी मदद की है सर।
ठग- मदद की है तो इस तरह करोगे मेरे साथ। तुमने मेरा गला ही काट दिया।
भूपेंद्र- सर हम कई लोगों से मांग चुके हैं। व्यवस्था नहीं हो पा रही।
ठग- क्या मेरे पास नोट छापने की मशीन है।
भूपेंद्र- नहीं सर ऐसी बात नहीं है सर।
ठग- मेरा फोन रिसीव नहीं करोगे तो तुम्हारे दरवाजे पर आ जाऊंगा।
भूपेन्द्र- व्यवस्था कर रहे हैं सर।
ठग- तुम्हारी वजह से मैं पत्नी से नजर नहीं मिला पा रहा हूं।
भूपेंद्र- सर प्लीज। एक बार और मेरी व्यवस्था करा दीजिए। हम आधे घंटे में सब रिफंड कर देंगे
ठग- बेटा हमारे पास एक रुपए नहीं है। मेरे पास जितना रुपया था, तुम्हारे ऊपर लगा दिया है।
भूपेंद्र- सर हम बहुत लोगों से पैसा ले चुके थे। सोचा था कि चेन बिक जाएगी सबका उतार देंगे।
ठग- बेटा तुम कुछ भी करो, मेरा पैसा लौटा दो। तुम समझ नहीं रहो हो हमारा अधिकारी हड़काता है। कहता है कि तुम हैंडल नहीं कर पा रहे हो। भाई मुझे मेरा ही पैसा लौटा दो। मेरे बच्चों की होली है। मुझे उनके लिए पिचकारी लेनी है।