कार में बैठने को लेकर हुआ था झगड़ा, गाजीपुर पुलिस ने पकड़ा
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के सादात-मरदह निर्माणाधीन हाईवे पर एक गंभीर घटना सामने आई है। जूनियर इंजीनियर विजय यादव पर कार चालक रविंदर यादव ने रॉड से हमला कर दिया। हमले में जूनियर इंजीनियर के सिर पर गंभीर चोटें आईं।
घटना नेशनल हाईवे 124 पर हुई, जहां विजय यादव निर्माण कार्य की निगरानी कर रहे थे। कर्मचारियों के आवागमन के लिए अर्टिगा कार का उपयोग किया जा रहा था, जिसका चालक रविंदर यादव था। कार में बैठने को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हुई, जो झगड़े में बदल गई।
बहलोलपुर निवासी रविंदर यादव, जो परियोजना का ही एक कर्मचारी है, ने गुस्से में आकर जूनियर इंजीनियर पर रॉड से हमला कर दिया। पीड़ित की शिकायत पर बहलोलपुर चौकी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को शाम 4:16 बजे गिरफ्तार कर लिया।
चौकी इंचार्ज सर्वजीत यादव के नेतृत्व में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा संख्या 45/25 के तहत धारा 115(2), 352, 351(3), 110 और शांति भंग की धारा 170 में मामला दर्ज किया है। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।