युवक ने Youtube वीडियो देख कर डाला खुद का ऑपरेशन, लगा लिए 11 टांके, डॉक्टर भी हैरान
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, मथुरा. उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के वृंदावन में लंबे समय से पेट दर्द से परेशान एक युवक ने यूट्यूब वीडियो देखकर घर पर ही अपना ऑपरेशन कर डाला। बाद में हालत खराब होने पर परिजन ने उसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। युवक की गंभीर हालत को देखते हुए उसे आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया।
इस दौरान डॉक्टर भी इस मामले को देखकर दंग रह गए। वृंदावन स्थित जिला संयुक्त चिकित्सालय के वरिष्ठ शल्य चिकित्सक डॉक्टर शशि रंजन ने बताया कि बुधवार को अस्पताल में एक ऐसे युवक को लाया गया था, जिसने अक्सर हो रही पेट दर्द की शिकायत से निपटने के लिए बाजार से सर्जिकल ब्लेड, निडिल, स्टिच कॉर्ड आदि उपकरण खरीद कर खुद ही पेट पर चीरा लगाकर 11 टांके लगा लिए।
उन्होंने बताया कि हालत बिगड़ने पर उसने अपने परिजन को बताया जो उसे लेकर सरकारी अस्पताल पहुंचे। उन्होंने बताया कि उसकी गंभीर हालत देखते हुए आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है। डॉक्टर रंजन ने बताया कि कोतवाली वृंदावन क्षेत्र के सुनरख गांव का निवासी युवक राजा बाबू (32) लंबे समय से अपेंडिसाइटिस से पीड़ित था और 14 वर्ष की आयु में उसका एक आपरेशन भी हो चुका था।
यूट्यूब देखकर किया ऑपरेशन
उन्होंने कहा कि हालांकि अब वही दर्द पुन: होने पर उसने यूट्यूब का वीडियो देखकर खुद ही अपना ऑपरेशन कर डाला। उन्होंने बताया कि दर्द से बेहाल होने पर उसने परिवार के अन्य सदस्यों को बुलाया और तब उसे अस्पताल लाया गया। फिलहाल उसका आगरा में उपचार किया जा रहा है।