Today Breaking News

आजमगढ़ के तरवा थाने में लटका मिला युवक का शव, पुलिस पर हत्या का आरोप

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, आजमगढ़. आजमगढ़ के तरवा थाने में सोमवार को युवक का शव फंदे से लटका मिला है। बाथरूम में करीब 6 फीट ऊपर जाली लगी है। इसी से पैजामे के नाड़े के फंदे से उसका शव लटका था। सूचना पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे। प्रदर्शन कर पुलिस पर हत्या का आरोप लगाया।
परिवार वालों का आरोप है कि पुलिस ने युवक को मार कर लटका दिया।
प्रदर्शन को देखते हुए चार थानों की फोर्स के साथ पुलिस अफसर मौके पर पहुंच गए हैं। लोगों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं। अभी तक ग्रामीण प्रदर्शन कर रहे हैं।

तरवा थाने के उमरी पट्टी के रहने वाले सनी कुमार (28) के खिलाफ अपने साथियों के साथ मिलकर क्षेत्र की एक किशोरी पर अभद्र टिप्पणी करने का आरोप है। किशोरी के परिजनों ने इस मामले की शिकायत रविवार को तरवा थाने की पुलिस से किया था।

बाथरूम का दरवाजा खुला था
पुलिस को दिए शिकायती पत्र में परिजनों ने आरोप लगाया कि 28 मार्च को दोपहर 12 बजे जब रास्ते से गुजर रही थी तो सनी कुमार द्वारा मोबाइल पर अश्लील तेज गाने बजने लगा। इसके साथ ही गलत इशारे करने लगा।इसी मामले में पुलिस सनी कुमार को रविवार को हिरासत में लेकर आई थी। इसके बाद सोमवार सुबह सनी कुमार का शव बाथरूम में मिला। पैजामे के नाड़े से फंदा लगा था। बाथरूम का दरवाजा बाहर से खुला था। सोमवार सुबह गार्ड बाथरूम पहुंचा तो उसने शव लटका देखा।
 
 '