गाजीपुर जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भदौरा में एक्स-रे मशीन कबाड़ में तब्दील
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भदौरा में लाखों रुपए की एक्स-रे मशीन धूल फांक रही है। टेक्नीशियन और आवश्यक संसाधनों की कमी के कारण मशीन का उपयोग नहीं हो पा रहा है। इससे मरीजों को प्राइवेट पैथोलॉजी केंद्रों का सहारा लेना पड़ रहा है।
स्वास्थ्य विभाग ने क्षेत्र के लोगों को एक्स-रे सुविधा देने के लिए यह मशीन लगवाई थी। लेकिन आज तक इसका उपयोग नहीं किया जा सका है। मशीन अस्पताल के एक कोने में पड़ी हुई है और कबाड़ में तब्दील हो रही है।
स्थानीय लोगों ने कई बार उच्च अधिकारियों का ध्यान इस ओर खींचा है। एक्स-रे मशीन के संचालन की मांग की गई है। लेकिन अधिकारी इस मामले में उदासीन बने हुए हैं। गंभीर स्थिति में आने वाले मरीजों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया जाता है।
सीएमओ डॉक्टर सुनील कुमार पांडेय का कहना है कि कर्मचारियों की तैनाती के बाद एक्स-रे मशीन को संचालित किया जाएगा। स्थानीय लोगों का आरोप है कि यह अस्पताल सिर्फ सरकारी धन के दुरुपयोग का केंद्र बन गया है। जनता की समस्याओं से अधिकारियों का कोई लेना-देना नहीं है।