गाजीपुर में शिक्षा विभाग के अधिकारियों को त्रुटिरहित डेटा एंट्री का दिया प्रशिक्षण
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज महुआबाग में यू-डायस 2024-25 को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य त्रुटिरहित डेटा फीडिंग और शत-प्रतिशत कवरेज सुनिश्चित करना था।
जिला विद्यालय निरीक्षक और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यशाला में विभिन्न विभागों के अधिकारी शामिल हुए। इनमें खंड शिक्षा अधिकारी, जिला समन्वयक, ब्लॉक एमआईएस और कंप्यूटर ऑपरेटर मौजूद रहे।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए कि यू-डायस का कार्य समय पर पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि इसकी रोजाना समीक्षा की जाए। कार्यशाला में जिला समाज कल्याण अधिकारी अभय कुमार सिंह, प्रधानाचार्या रागिनी श्रीवास्तव समेत कई अधिकारी मौजूद रहे। जनपद के सभी विकास खंडों से यू-डायस कार्य से जुड़े कर्मचारियों ने भी हिस्सा लिया। जिला समाज कल्याण विभाग और जिला अल्पसंख्यक विभाग के प्रतिनिधि भी शामिल हुए। कार्यक्रम का संचालन दुर्गेश प्रताप सिंह ने किया।