गाजीपुर राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय की छात्राओं ने निकाली यातायात जागरूकता रैली
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत यातायात जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। प्राचार्य प्रोफेसर अनिता कुमारी ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। स्वयंसेवी छात्राओं ने महाविद्यालय से महुआ बाग मिश्रा बाजार कोतवाली तक रैली निकाली।
छात्राओं ने सड़क सुरक्षा के नारे लगाए। उन्होंने लोगों को यातायात नियमों का पालन करने का संदेश दिया। साथ ही शराब पीकर गाड़ी न चलाने की अपील की। रैली के बाद महाविद्यालय में व्यक्तित्व विकास एवं कैरियर गाइडेंस पर कार्यशाला का आयोजन किया गया।
इस दौरान छात्राओं को करियर में सफल होने के टिप्स दिए गए। शिवांगी, शिवानी राय, भावना समेत कई छात्राओं ने परीक्षा में तनाव से बचने और करियर संबंधी सवाल पूछे। कार्यक्रम में डॉ पीयूष, डॉ विकास, डॉ निरंजन और राष्ट्रीय सेवा योजना की छात्राएं मौजूद रहीं।