गाजीपुर में एंबुलेंस में EMT कर्मी ने कराया सुरक्षित प्रसव, मां और नवजात दोनों स्वस्थ
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के कासिमाबाद के ग्राम सभा सिंगेरा में एक महिला को एंबुलेंस में सफल प्रसव कराया गया। 26 वर्षीय हिमानी देवी को अचानक प्रसव पीड़ा शुरू हुई। ग्रामीणों ने तुरंत 102 एंबुलेंस सेवा को सूचित किया।
यूपी 32 एजी 6977 नंबर की एंबुलेंस में तैनात ईएमटी सरिता और चालक दयाशंकर 15 मिनट के भीतर मौके पर पहुंच गए। मरीज को एंबुलेंस में शिफ्ट कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कासिमाबाद ले जाते समय रास्ते में उनकी स्थिति गंभीर हो गई।
ईएमटी सरिता ने अपने अधिकारी अरविंद कुमार को स्थिति से अवगत कराया। उनके निर्देश पर ईआरसीपी से संपर्क किया गया। ईआरसीपी के मार्गदर्शन में सरिता ने एंबुलेंस में ही सुरक्षित प्रसव करा दिया।
मां और नवजात को प्राथमिक उपचार के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कासिमाबाद में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों ने जांच के बाद पुष्टि की कि दोनों स्वस्थ हैं।