Today Breaking News

गाजीपुर में युवक पर महिला ने एसिड फेंका, चेहरा झुलसा, पुलिस कर रही मामले की जांच

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के जखनियां बाजार में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई। चौजा तिराहे पर चाय-पान की दुकान चलाने वाली मुन्नी ने 20 वर्षीय अर्जुन मोदनवाल पर एसिड फेंक दिया। घटना शाम 9 बजे की है। 
घायल युवक को तुरंत स्थानीय व्यापारियों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। युवक की हालत गंभीर होने के कारण उसे वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया।

पुलिस मौके पर पहुंच गई है और मामले की जांच कर रही है। उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश संगठन सचिव अशोक गुप्ता ने इस घटना की निंदा की। उन्होंने कहा कि जखनिया बाजार में इस तरह की घटना पहली बार हुई है। घटना के समय प्रशांत सिंह सहित कई व्यापारी मौजूद थे।
 
 '