गाजीपुर में ससुराल से गायब महिला शादीशुदा प्रेमी संग मिली
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जनपद के सुहवल थाने की पुलिस ने सोमवार को एक माह पूर्व ससुराल से गायब हुई महिला को उसके शादीशुदा प्रेमी के साथ सोनवल रेलवे क्राॅसिंग के पास से बरामद किया। प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों किसी वाहन का इंतजार कर रहे थे और भागने की फिराक में थे। नंदगंज थाना क्षेत्र निवासी युवक की शादी करीब 10 वर्ष पहले सुहवल थाना क्षेत्र के एक गांव में हुई थी।
एक माह पूर्व उसकी 40 वर्षीय पत्नी लापता हो गई। पति ने पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा को एक सप्ताह पहले प्रार्थना पत्र देकर ससुराल पक्ष के लोगों पर पत्नी को गायब करने का आरोप लगाया था।
इसके बाद ससुराल पक्ष की दो महिलाओं समेत तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। पति लगातार अपनी पत्नी की खोजबीन कर रहा था लेकिन उसका पता नहीं चल पा रहा था। पुलिस भी सर्विलांस की मदद से महिला की लोकेशन ट्रेस कर रही थी।
इसी दौरान सोनवल रेलवे क्राॅसिंग के पास से पुलिस को सफलता मिली। पुलिस ने महिला को उसके 42 वर्षीय शादीशुदा प्रेमी के साथ पकड़ लिया। पुलिस के अनुसार प्रेमी हरदोई जिले का निवासी है। पुलिस ने बरामद महिला को महिला पुलिस की सुरक्षा में जिला मुख्यालय भेजा ताकि उसका मेडिकल परीक्षण और मजिस्ट्रेट के सामने कलमबंद बयान दर्ज कराया जा सके। सहुवल थाना के प्रभारी निरीक्षक राजू दिवाकर ने बताया कि पति की तहरीर पर दर्ज मुकदमे के सिलसिले में विवाहिता और उसके प्रेमी को बरामद कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।