Today Breaking News

गाजीपुर में कार की टक्कर से महिला की मौत, परिवार में कोहराम

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के दुल्लहपुर थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। जफरपुर ग्राम सभा की चनरमी देवी (55) की तेज रफ्तार कार से टक्कर के कारण मौत हो गई।
घटना गाजीपुर-आजमगढ़ मुख्य मार्ग पर स्थित फॉर्चून की दुकान के पास हुई। चनरमी देवी दुकान से सामान खरीदकर लौट रही थीं। इसी दौरान दुल्लहपुर की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी। गंभीर चोटों के कारण मौके पर ही उनकी मृत्यु हो गई।

हादसे के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई। गुस्साए लोगों ने कार को नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया। किसी ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार और मृतका के शव को अपने कब्जे में लेकर थाने ले गई। दुल्लहपुर थाना अध्यक्ष के पी सिंह ने बताया कि आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

मृतका के पति कूदन राजभर का पहले ही देहांत हो चुका था। उनके एक बेटा रविंद्र राजभर (40 वर्ष) और तीन बेटियां हैं। सभी बच्चों की शादी हो चुकी है। घटना की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया। रविंद्र, उनकी पत्नी और बच्चे रो-रोकर बुरी तरह बिलख रहे हैं।
 
 '