Today Breaking News

गाजीपुर में सड़क हादसे में महिला की मौत, बाइक के पहिए में साड़ी फंसने से गिरी

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के जखनियां में एक महिला की बाइक से गिरने के कारण मौत हो गई। भुड़कुड़ा-जखनिया नहरी मार्ग पर हुई इस घटना में हुसनपुर गांव की 45 वर्षीय शकुंतला देवी की जान चली गई।
शकुंतला देवी जखनिया बाजार जा रही थीं। साधन न मिलने पर उन्होंने एक बाइक सवार से लिफ्ट ली। खराब सड़क के कारण बाइक को झटका लगा। इस दौरान शकुंतला देवी की साड़ी बाइक के पहिए में फंस गई। वे संतुलन खोकर सड़क पर गिर पड़ीं। इस घटना में उनके सिर में गंभीर चोट आई।

स्थानीय लोगों ने तुरंत शकुंतला देवी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। डॉक्टरों ने उनकी गंभीर स्थिति देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

कोतवाल शैलेश मिश्र के अनुसार पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। परिजनों की ओर से अभी तक कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। घटना से परिवार में शोक की लहर है।
 
 '