Today Breaking News

गाजीपुर में रेलवे क्रॉसिंग के पास मिला महिला का शव

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के जमानियां कोतवाली क्षेत्र में एक दुखद घटना सामने आई है। हरवल्लमपुर फुफुआंव रेलवे क्रॉसिंग के पास एक 93 वर्षीय महिला की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। मृतका की पहचान शाहपुर लठिया निवासी मालती देवी के रूप में हुई है।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। स्थानीय लोगों ने पहले महिला की पहचान करने का प्रयास किया। जब पहचान नहीं हो सकी तो कोतवाली पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को रेल पटरी से हटाया।

परिजनों के अनुसार, मालती देवी रेल पटरी के पास टहल रही थीं। इसी दौरान वह किसी ट्रेन की चपेट में आ गईं। घटना की जानकारी मिलने पर मृतका के पोते नवीन कुमार सिंह ने थाना कोतवाली में सूचना दी।

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्रवाई की। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

घटना की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। गांव में भी शोक की लहर है। पुलिस ने बताया कि हादसे में महिला का शव बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था।
 
 '