गाजीपुर में पति और मासूम बच्चों को सोता छोड़ पत्नी प्रेमी संग फुर्र, गहने और पति का मोबाइल भी ले गई
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के सुहवल थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। एक 23 वर्षीय महिला अपने पति और दो छोटे बच्चों को छोड़कर प्रेमी के साथ फरार हो गई। महिला घर से पति का मोबाइल और लाखों के गहने भी साथ ले गई।
पीड़ित पति ने बताया कि उसकी शादी दो साल पहले पास के गांव में हुई थी। उसके एक पुत्र और एक पुत्री है। वह घर पर रहकर मजदूरी का काम करता है। गुरुवार की रात को पूरा परिवार एक कमरे में सो रहा था।
शुक्रवार सुबह जब पति की नींद खुली तो पत्नी गायब थी। पहले उसने सोचा कि शौच के लिए गई होगी। फिर जब मोबाइल नहीं मिला और घर की तलाशी ली तो बक्से में रखे गहने भी गायब थे। दूसरे मोबाइल से पति ने अपने फोन पर कॉल किया, लेकिन वह स्विच ऑफ था।
परिजनों ने आस-पास के रिश्तेदारों से पूछताछ की, लेकिन कहीं कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद पति ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। थाना प्रभारी राजू दिवाकर ने बताया कि मामले में कार्रवाई शुरू कर दी गई है। मोबाइल को सर्विलांस पर लगाकर ट्रेस किया जा रहा है। पुलिस जल्द ही फरार महिला को ढूंढ निकालने का प्रयास कर रही है।