गाजीपुर में रील बनाने के लिए रिक्शे पर कर रहा था डांस, सिर के बल सड़क पर गिरा; मौत
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में ई-रिक्शा पर चढ़कर डांस करते हुए रील बना रहे एक शख्स की गिरकर मौत हो गई। वहां मौजूद लोगों ने उसे सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने उसकी मौत को कन्फर्म किया।
घटना बीती रात शहर के रेलवे स्टेशन इलाके की है। हादसे का एक वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि चंद्रशेखर रावत (50) वीडियो बनाने के लिए ई-रिक्शा की छत पर चढ़ता है और फिर डांस करने लगता है। कुछ दूर तक वह ऐसे ही नाचते हुए आगे बढ़ा, लेकिन अचानक उसका संतुलन बिगड़ गया।
इसी दौरान रिक्शा चालक गाड़ी आगे बढ़ा देता है। जिससे चंद्रशेखर सीधे नीचे गिर जाता है और गंभीर रूप से घायल हो जाता है। वहां मौजूद लोगों ने उसे अचेत अवस्था में सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर इमरान ने ईसीजी करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
चंद्रशेखर रावत ने दो शादियां की थीं घटना की जानकारी मिलते ही परिजन अस्पताल पहुंचे, जहां का माहौल गमगीन हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। विशेश्वरगंज चौकी इंचार्ज रोहित कुमार द्विवेदी को सूचना देकर पंचायतनामा की प्रक्रिया शुरू कर दी गई। जानकारी के मुताबिक, चंद्रशेखर रावत ने दो शादियां की थीं।
12 साल से पोस्टमॉर्टम हाउस में कर रहा था काम मृतक चंद्रशेखर रावत पिछले 12-13 साल से पोस्टमॉर्टम हाउस में काम कर रहा था। उसका मुख्य काम सफाई करना था। शहर कोतवाल दीनदयाल पांडेय ने बताया कि चंद्रशेखर रील बनाने के लिए ई-रिक्शा पर डांस कर रहा था। इसी दौरान वह गिर पड़ा और उसकी मौत हो गई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
समाजसेवी कुमार वीरेंद्र सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही वह मौके पर पहुंचे और चंद्रशेखर को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने ईसीजी कराने के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। शव को मोर्चरी में रखवाया गया और पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी गई।
जिसने सैकड़ों पोस्टमार्टम करवाए, आज उसी का हो रहा है पोस्टमॉर्टम
पोस्टमार्टम हाउस के चीफ फार्मासिस्ट राजेश दुबे ने चंद्रशेखर की मौत को बेहद दुखद बताते हुए कहा- चंद्रशेखर पोस्टमॉर्टम हाउस में सफाई कर्मी के रूप में काम करते थे। इसके साथ ही बॉडी चीरने और फाड़ने का काम भी करते थे। न जाने कितने शवों का पोस्टमार्टम उन्होंने करवाया होगा, लेकिन आज उन्हीं का पोस्टमॉर्टम किया जा रहा है।
मृतक चंद्रशेखर के बेटे सूरज ने बताया कि वीडियो बनाते वक्त गिरने से उनके पिता की मौत हो गई। उनकी मौत के बाद परिवार पर आजीविका का संकट मंडरा रहा है। सूरज भी पोस्टमार्टम हाउस में अपने पिता के साथ हेल्पर के रूप में थोड़ा-बहुत काम करता था। भावुक होते हुए उसने प्रशासन से अपील की- अब घर चलाने वाला कोई नहीं बचा। मैं चाहता हूं कि मेरे पिता की जगह मुझे नौकरी दी जाए, ताकि परिवार का गुजारा हो सके।