Today Breaking News

गाजीपुर जिले के 79 केंद्रों पर में गेहूं खरीद शुरू, MSP 2425 रुपए प्रति क्विंटल; 15 जून तक होगी खरीद

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में रबी विपणन वर्ष 2025-26 के तहत गेहूं की खरीद शुरू हो गई है। जिले में कुल 79 क्रय केंद्र स्थापित किए गए हैं। इन केंद्रों पर 17 मार्च से 15 जून तक किसानों से गेहूं की खरीद की जाएगी।
सरकार ने इस बार गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) 2425 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया है। यह पिछले वर्ष की तुलना में 150 रुपये अधिक है। विभिन्न एजेंसियों द्वारा संचालित इन क्रय केंद्रों पर किसानों की सुविधा के लिए खरीद की व्यवस्था की गई है।

एमआई पीयूष चौहान के अनुसार, किसानों ने पंजीकरण तो करा लिया है। हालांकि, शुरुआती दिनों में क्रय केंद्रों पर किसानों की आवाजाही कम देखी जा रही है। फिलहाल खरीद की गति धीमी है।
 
 '