Weather Update Today: उत्तर प्रदेश के 20 जिलों में बारिश और ओले का अलर्ट, 30KM की रफ्तार से हवाएं चलेंगी
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर/वाराणसी. यूपी के मौसम में उलटफेर जारी है। अभी इससे राहत मिलने वाली नहीं है। मौसम विभाग ने आज 20 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। 20 से 30 Km प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। इससे तापमान में 3-4°C की गिरावट आ सकती है।
20 जिलों बारिश ओले का अलर्ट
कौशांबी, प्रयागराज, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संतकबीरनगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, कुशीनगर, महाराजगंज, अमेठी, सुल्तानपुर, अंबेडकरनगर।
सोमवार की बात करें, तो वाराणसी सबसे गर्म शहर रहा। यहां का तापमान 37.5°C दर्ज किया गया। अयोध्या सबसे ठंडा रहा। यहां का तापमान 14.5°C दर्ज किया गया।
पिछले 24 घंटे में यूपी के 10 शहरों में बारिश हुई। इनमें अंबेडकरनगर, बाराबंकी, देवरिया, गोरखपुर, कन्नौज, लखनऊ, संतकबीरनगर, बिजनौर शामिल हैं। अयोध्या, गोरखपुर, सुल्तानपुर, कुशीनगर और संत कबीरनगर में ओले गिरे थे।
21 और 22 मार्च को हल्की बारिश के आसार
BHU के मौसम वैज्ञानिक मनोज श्रीवास्तव ने बताया- पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी के कारण मौसम में बदलाव आया है। एक नया चक्रवाती परिसंचरण बंगाल की खाड़ी में सक्रिय हो रहा है। इसके असर से पूर्वी उत्तर प्रदेश में 21 और 22 मार्च को हल्की बारिश होने की संभावना है।