Today Breaking News

गाजीपुर में घने बादलों के साथ गरज-चमक, कई इलाकों में बारिश

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में आज सुबह मौसम ने अचानक करवट ली। आसमान में घने बादल छा गए और तेज हवाएं चलने लगीं। कई क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी तो कहीं-कहीं हल्की बारिश भी हुई। इससे तापमान में गिरावट आई और लोगों को हल्की ठंडक का एहसास हुआ।
मौसम विशेषज्ञ कपिल देव शर्मा ने बताया कि आने वाले दिनों में हल्के बादल छाए रहेंगे। बूंदाबांदी और आंधी की भी संभावना है। अधिकतम तापमान 34 से 36 डिग्री सेंटीग्रेड रहेगा। न्यूनतम तापमान 14 से 16 डिग्री सेंटीग्रेड के बीच रहने की संभावना है।

पश्चिमी हवाएं 8 से 10 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलेंगी। गाजीपुर शहर के साथ-साथ मोहम्मदाबाद, जमानिया, दिलदारनगर, कासिमाबाद और मरदह में भी गरज-चमक के साथ तेज हवाएं चलीं। इन क्षेत्रों में बूंदाबांदी भी देखी गई, जबकि कहीं कहीं हल्की बारिश भी हुई।
 
 '