गाजीपुर पुलिस का ऑपरेशन लंगड़ा...मुठभेड़ में वांछित अपराधी घायल, अवैध पिस्टल और कारतूस बरामद
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में पुलिस ने एक वांछित अपराधी को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। थाना बरेसर और करीमउद्दीनपुर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में अपराधी राजू यादव को पकड़ा गया।
शिउरी अमहट के पास चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक संदिग्ध को मोटरसाइकिल पर देखा। रुकने का इशारा करने पर वह बलिया की तरफ भागने लगा। पीछा करने पर वह तिराहीपुर सिधागर घाट के पास फिसलकर गिर गया।
पुलिस ने जब आत्मसमर्पण के लिए कहा, तो अपराधी ने पुलिस टीम पर पिस्टल से फायर कर दिया। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली उसके दाहिने पैर में लगी। पकड़े गए अपराधी की पहचान राजू यादव के रूप में हुई। वह अमहट गांव का रहने वाला है।
अपराधी के पास से एक 32 बोर की पिस्टल, दो खोखा कारतूस और एक जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। राजू यादव पर पहले से आधा दर्जन आपराधिक मामले दर्ज हैं। थाना बरेसर में उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत नया मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।