भेड़-बकरी चराने को लेकर हिंसक झड़प, एक ही परिवार के 5 लोग घायल
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, सोनभद्र. सोनभद्र के घोरावल कोतवाली क्षेत्र के कोरट गांव में भेड़-बकरियों के चराने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। रविवार शाम को हुई इस घटना में एक ही परिवार के पांच लोग घायल हो गए।
घायलों में 65 वर्षीय इंद्रावती देवी और उनके दो बेटे 18 वर्षीय रोहित पाल और 35 वर्षीय अजय पाल को घोरावल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। वहीं 70 वर्षीय लक्खो पाल और 20 वर्षीय राजकुमार का इलाज गांव के एक क्लिनिक में चल रहा है।
घायल परिवार के मुताबिक, उनकी भेड़-बकरियां चरते-चरते किसी के खेत में चली गईं। इसी बात को लेकर गांव के 5-6 लोगों ने उनके साथ लाठी-डंडों से मारपीट की। घायल रोहित पाल ने बताया कि घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।