Today Breaking News

गाजीपुर में शराब की कम्पोजिट दुकान के विरोध में ग्रामीणों का प्रदर्शन, DM को भेजा पत्र

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के जमानियां कोतवाली क्षेत्र में विवाद बढ़ता जा रहा है। पटखौलियां मोहल्ले में एक मैरेज हॉल के पास शराब की कम्पोजिट दुकान खोले जाने के विरोध में रविवार को दर्जनों महिला-पुरुषों ने धरना-प्रदर्शन किया।
सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह एलआईयू टीम और पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। प्रदर्शनकारियों ने जमकर नारेबाजी की। पुलिस के समझाने के बाद कई घंटों के धरने के बाद प्रदर्शनकारियों ने डीएम को संबोधित पत्र थाना प्रभारी को सौंपा।

पूर्व पालिका अध्यक्ष अनिल कुमार गुप्ता ने बताया कि मोहल्ले में कई स्कूल, कॉलेज, मंदिर और मस्जिद हैं। घनी आबादी वाले इस क्षेत्र में शराब की दुकान खोलने का आबकारी विभाग का निर्णय गलत है। उन्होंने कहा कि इसके विरोध में जेल जाना पड़े तो भी पीछे नहीं हटेंगे।

कांग्रेस नेत्री गायत्री गुप्ता ने कहा कि शराब की दुकान से इलाके का माहौल खराब होगा। वे कानूनी लड़ाई भी लड़ेंगे। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी है कि अगर दुकान को अन्यत्र स्थानांतरित नहीं किया गया तो वे राजमार्ग जाम करेंगे और बड़ा आंदोलन करेंगे।

धरने में नारायण दास चौरसिया, मुन्ना गुप्ता, एडवोकेट अशोक कुमार, बबलू गुप्ता, अरविंद गुप्ता, नेहा, रूपमणि, चंदा देवी, विपिन श्रीवास्तव सहित दर्जनों लोग शामिल थे। थाना प्रभारी ने बताया कि ग्रामीणों की मांगों को उच्चाधिकारियों तक पहुंचा दिया गया है।
 
 '